Add To collaction

ओर लो लोन

एक होनहार लड़का, एक बहुत ऊंची,,,पहाड़ी पर खड़ा है, उसके चेहरे पर गहरी चिताओं को साफ, पढ़ा जा सकता है, ऐसा लग रहा है, जैसे,,,,वह अपने जीवन से खुश नहीं है,,,तभी उसने अपने जेब से फोन निकाल कर,,,अपनी वीडियो बनाते हुए कहा

हिरा -"मेरा नाम हीरा है, मैं जानता हूं,आत्महत्या करना गलत है पर आज मैंने,,,अपनी जिंदगी को इतनी परेशानियों में डाल दिया है कि अब मेरे लिए, आत्महत्या से अच्छा और कुछ नहीं हो सकता,,,,पर मरने से पहले मैं,,,,इस दुनिया को एक बात बताना चाहता हूं कि भले,,भूखे मर जाना पर कभी किसी तरह का लोन मत लेना,,,,क्योंकि मेरी आत्महत्या करने का कारण, लोन है,,,हां,,,,"!

फिर उसने अपना मोबाइल एक पत्थर के सहारे रखा और वह पहाड़ी से कूदने के लिए, आगे बढ़ा,,,,तभी उसके पीछे से एक लड़की की आवाज आई

लड़की -"एक्सक्यूज मी,,,क्या तुम वीडियो बना रहे हो,,,प्लीज मुझे भी वहां की गहराई दिखाओ,,,मुझे गहराई से बहुत डर लगता है"?

हीरा ने गुस्से से पलट कर देखा और मन में सोचा

हिरा -" अरे वाह,,,क्या मस्त माल है,,,अगर मैं हीरा हूं तो यह सोना है पर अब यह सब सोचने से क्या मतलब,,,,मैं तो मरने वाला हूं और मरते टाइम किसी के बारे में गलत नहीं सोचना चाहिए"!

तभी उस लड़की ने हीरा का हाथ पकड़ा और डरते हुए कहा

लड़की - प्लीज,,मेरा हाथ में छोड़ना,,,,मुझे बहुत डर लग रहा है,,,चलो,,,एक सेल्फी लेते हैं"! लड़की ने सेल्फी लेते हुए कहा

हीरा ने लड़की के हाथ को झटके से झटकारा और कहा

हिरा - मैं यहां कोई सेल्फी लेने या वीडियो बनाने नहीं आया हूं"!

लड़की -" तो फिर तुम जरूर,,,इंस्टाग्राम रिल बनाने आए होंगे"?

हीरा - अरे पागल लड़की,,,में यहां आत्महत्या करने आया हूं,,,दुनिया ने चैन से जीने नहीं दिया और तुम यहां,,,चैन से मरने नहीं दे रही हो"!

तभी लड़की ने हीरा के गाल पर एक तमाचा मारा और कहा

लड़की - क्या,,,इस दिन के लिए,,,तुम्हारे माता-पिता ने तुम्हें पाल- पोसकर, इतना बड़ा किया था,,,अरे,,,जब तुम्हारी लाश,,,तुम्हारे माता-पिता देखेंगे तो उन पर क्या गुजरेगी,,,सोचा है तुमने"?

हीरा - बहुत सोच समझ कर मरने आया हूं और मेरे बाप ने ही मुझे यहाँ,,, मरने के लिए भेजा है,,,अब बताओ,,,तुमने मुझे चांटा कैसे मारा"? हिरा ने अपने शर्ट के हाथ की बांय चढ़ाते हुए कहा

लड़की - चांटा मारा है,,,कोई जान से नहीं मारा है और वैसे भी तुम,,,थोड़ी देर बात मरने ही वाले हो,,,,, एक बात कहूं, ,,अगर मरना ही है तो कुछ करके मरो,,,मेरा नाम रंजना ओम कश्यप है,,,मैं एक जर्नलिस्ट हूं,,,मुझे बताओ अपनी दर्द भरी कहानी,,,में उसे पूरी दुनिया को दिखाऊंगी और खूब,,,,,नाम और पैसा कमाऊंगी,,, मेरा मतलब तुम्हारी सच्चाई दुनिया को दिखाऊंगी"!

हिरा ने आश्चर्य से रंजना देखा और कहां

हीरा - मेरी कहानी का नाम और लोन है,,,एक साल पहले,,,मेरा दोस्त मांगीलाल,,,नया आईफोन लेकर,,,मेरे पास आया और उसने कहा

मांगीलाल -" देख,,,तू सोचता ही रह गया और मैं नया,,,आईफोन लेकर आ गया"! मांगीलाल ने आईफोन दिखाते हुए कहा

हीरा - तेरी,,,,फूटी कोड़ी की औकात नहीं है ओर  तू,,,आईफोन कहां से ले आया,,,नंगेलाल,,,,तेरे पास इतने सारे पैसे,,,कहां से आए"?

मांगीलाल - आईफोन लाने के लिए,,,पैसे नहीं,,,आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो कॉपी चाहिए"!

हीरा - तेरे बाप की दुकान है क्या,,,,समझ गया,,,,तूने पैसे,,,कहीं से चुराए हैं"!

मांगीलाल - ओ,,,,पढ़े लिखे गवार,,,लोन का नाम सुना है,,,मैंने 10% भरकर,,,यह आइफोन,,,लोन पर उठाया है,,,,आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर आ जा,,,तुझे भी दिलवा देता हूं"!

हिरा - लोन पर फिर तो रहने ही दे यार,,,,पापा को पता चल गया तो मुझे,,,जान से मार देंगे,,,क्योंकि मेरे पापा को लोन से उतनी ही नफरत है,,,जितनी आदमी को खुद की टट्टी से,,,हाँ,,,,

नेक्स्ट सीन (हीरा के घर)

हीरा के पापा,,,घर पर एक बेंकर के साथ बैठे है और हीरा मांगीलाल, छुपकर घर में आए हैं और दोनों छुपकर,,,उन्हें बात करते हुए देखा

बेंकर - लक्ष्मी नारायण जी,,,आपका सिविल बहुत अच्छा है और आपका व्यवहार भी गंगा जैसा साफ है,,,यह सब देखते हुए,,,हमारी बैंक आपको पांच लाख का लोन देना चाहती है"!

लक्ष्मी नारायण ने बैंकर की कालर पड़कर कहा

लक्ष्मी नारायण - लोन देकर,,,मुझे बर्बाद करना चाहते हो,,,अभी तेरी बैंक से मेरा,,,खाता डिलीट करवाता हूं,,,,मैं मरना पसंद करता हूं पर लोन लेना नहीं"!

बैंकर - मुझे लगा,,,आपका बेटा जवान हो गया है तो आपको शादी के लिए,,,,पैसों की जरूरत होगी"!

हिरा -इस बैंक वाले को मेरी शादी की कितनी फिकर है और एक मेरा बाप है फ़िकर तो दूर,,कदर भी नहीं है"! हिर ने चीढते हुए मांगीलाल से कहा

लक्ष्मी नारायण - मेरा बेटा,,,रंडवा मर जाए,,,मुझे कोई गम नहीं पर लोन नहीं लूंगा,,,क्योंकि लोन पत्नी की तरह होता है जो एक बार जिंदगी से चीपक आ जाए तो जिंदगी भर किस्त की तरह,,,जाने का नाम नहीं लेता,,,इंसान 24 घंटे टेंशन में रहता है और तू,,,,मुझे ऐसी टेंशन देना चाहता है"! लक्ष्मी नारायण ने बैंकर को चांटा मारते हुए कहा

बैंकर - अरे मारो मत,,,मारो मत,,,मुझे माफ कर दो,,,अब कभी लोन का नाम नहीं लुंगा"!

लक्ष्मी नारायण - अगर आज के बाद,,,मेरे घर के आस-पास,, लोन का नाम भी लिया तो तेरे,,,शरीर के टुकड़े टुकड़े करके,,,कुत्तों को तेरे गोश्त की किस्त खिलाऊंगा"!

बैंकर - ठीक है,ठीक है"! बैंकर ने भागते हुए कहा

नेक्स्ट सीन

हिरा और मांगीलाल घर में कागज ढूंढ रहे हैं,,,तभी हीरा ने उत्सुकता से कहा

हीरा - मिल गयी,,आधार और पैन कार्ड की फोटो कॉपी"!

मांगीलाल - अरे,,,ये आधार और पैन कार्ड की फोटो कॉपी नहीं है,,,तेरे आईफोन के लोन की चाबी है,,,बधाई हो,,,हीरा भाई,,,,अब तुम भी आईफोन वाले हो गए"! मांगीलाल ने कहा

फिर दोनों खुशी से एक साथ उठे और उन्होंने पलट कर देखा,,,,उनके सामने लक्ष्मी नारायण खड़े हैं,,,दोनों की गले की डिक्की बंद हो गई है,,,,तब लक्ष्मी नारायण ने कहा

लक्ष्मी नारायण - मेरे घर,,,लोन का सामान लाकर,,,मुझे बर्बाद करना चाहते हो,,,बहुत शौक है,,,तुम दोनों को लोन लेने का,,,,आज मैं,,,,तुम दोनों को एक एसा लोन दूंगा,,,,जिसकी किस्त भर भर कर तुम्हारी जान निकल जाएगी"!

लक्ष्मी नारायण ने हीरा और मांगीलाल को उल्टा लटका दिया है और उन दोनों पर डंडा बरसाते हुए लक्ष्मी नारायण ने कहा

लक्ष्मी नारायण - और को लोन,,,और लो लोन,,,और लो लोन,,,और लो लोन  "!

हीरा - पापा,,,अब नहीं लूंगा लोन,,,अब नहीं लूंगा लोन,,,अब नहीं लूंगा लोन,,,,

मांगीलाल - अंकल जी मुझे माफ कर दो,,,मैं लोन वापस कर दूंगा,,,,लोन वापस कर दूंगा,,,लोन वापस कर दूंगा"!

लक्ष्मी नारायण ने हीरा को मारते हुए कहा

लक्ष्मी नारायण - लोन लेगा और किश्त कोन,,,तेरा बाप भरेगा,,,चल किस्त निकाल"!

हिरा - पापा,,,,अब नहीं लुंगा लोन,,,,,अब नहीं लुंगा लोन,,, मत मारो  "!

तभी मांगीलाल ने हीरा पर पानी डाला और कहा

मांगीलाल - मुंगेरीलाल के डरावने सपने,,,देखना बंद कर और हकीकत की दुनिया में प्रवेश कर,,,,मैंने पूरी फिल्डिंग जमा दी है,,,आधार और पैन कार्ड लेकर,,,जल्दी चल"!

हिरा अपने हाथ में आधार पैन कार्ड की फोटो कॉपी लेकर चला,,,,तभी पीछे से लक्ष्मी नारायण ने कहा

लक्ष्मी नारायण - हीरा कहां जा रहा है और तेरे हाथ में यह कागज किसके हैं"?

हीरा  - वो पापा,,,,मोबाइल"!

तभी बात काटते हुए मांगीलाल ने कहा

मांगीलाल - अंकल जी,,,पटवारी की वैकेंसी निकली है,,,फॉर्म भरने जा रहे हैं "! जाते हुए कह

अगले दिन


   6
4 Comments

Anjali korde

12-Jun-2024 09:26 AM

V nice

Reply

Mohammed urooj khan

10-May-2024 12:58 PM

👌🏾👌🏾👌🏾

Reply

kashish

09-May-2024 02:22 PM

V nice

Reply